देवघर: फूड पॉइजनिंग के शिकार जैप के जवान, 38 अस्पताल में भर्ती

देवघर: जिले में जैप-5 के करीब 38 जवानों की तबीयत बिगड़ने की वजह से सदर हस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक जवानों ने गुरुवार की रात मेस में खाना खाया जिसके बाद उन्हें उल्टी-दस्त, और पेट दर्द होना शुरू हो गया. जिसके बाद सभी जवानों को बेहतर इलाज के लिए देवघर के सदर हस्पताल में भर्ती किया गया. 38 में से 21 जवानों को प्राथमिक इलाज के बाद शुक्रवार सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. बाकी जवानों का इलाज जारी है, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. सिविल सर्जन डॉक्टर युगल चौधरी ने बताया कि मामला फूड पॉइजनिंग से जुड़ा है, जिसके बाद जवानों को उल्टी और लूज मोशन की शिकायत होने लगी. उन्होंने बताया की ऐसा प्रदूषित पानी या गर्मी के कारण भी हो सकता है. जांच के लिए जैप से पानी को भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने पर ही सही कारणों का पता लगाया जा सकेगा. बताया जा रहा है की सभी जवान जैप-7 हजारीबाग से एसपीसी (SPC) प्रशिक्षण के लिए आए हुए हैं.

ये भी पढ़ें: आ गया तरबूज का सीजन, इसे खाने के 10 फायदे

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This