



जमशेदपुर: खतरों की आशंकाओं के बीच H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस के पहले मरीज के मिलने के पुष्टि के बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गयी है. राज्य के उच्च अधिकारियों को अलर्ट जारी करने का निर्देश दे दिया गया है और सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत भी दी गयी है. झारखंड से पहले इस वायरस के कई अन्य राज्यों में पाए जाने की पुष्टि हो चुकी है. जमशेदपुर के सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार मांझी ने बताया 22 मरीजों के सैंपल जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट को भेजा गया था जिसमे से एक महिला के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके बाद जिले और राज्य के अस्पतालों को संक्रमण के संभावित लक्षणों वालों मरीजों के सैंपल जांच में तेजी लाने का निर्देश जारी किया गया है. जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉक्टर असद ने कहा है कि यह कोई नया वायरस नहीं है, पहले भी इसके मरीज मिलते रहे हैं. पूरे देश में बुखार,सर्दी, खांसी और बदन दर्द वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है, बच्चों में इसका संक्रमण सबसे अधिक पाया गया है. लोगों को सावधानियां बरतनी चाहिए और साथ-साथ उन्हे साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. चिंता की बात यह है कि दूसरे राज्यों अब तक इस संक्रमण से तीन मरीजों की मौत होने की भी पुष्टि हो चुकी है, यही कारण है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसे गंभीरता से लेने की सलाह दे रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अभी से ही मास्क पहनने की सलाह दी जाने लगी है, ताकि इसके संक्रमण पर नियंत्रण किया जा सके.