कार में नेम प्लेट लगाकर घूमने वाले सावधान, ट्रैफिक पुलिस ने कसी कमर

रांची: अपनी गाड़ियों पर बोर्ड लगाकर रोब चमकाने वाले खबरदार हो जाएं, क्योंकि ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है. रांची डीसी और एसएसपी के निर्देश पर दूसरे दिन भी शहर में नधिकृत रूप से नेम प्लेट लगाकर घूमने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. शहर के अलग-अलग जगहों में वाहनों मे अनधिकृत रुप से नेम प्लेट, बोर्ड, लगाकर घूमने वालों से मोटर यान अधिनियम के तहत बोर्ड उतरवाया गया और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना भी वसूला गया. ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां ने बताया की विभाग के निदेशानुसार अभियान चलाया जा रहा है, किन लोगों को नेमप्लेट लगाने का अधिकार है, इसकी सूची तैयार की गई है. इसके अलावा किसी अन्य वाहन में नेमप्लेट मिलता है, तो उसे हटाया जाएगा. साथ ही नियमसंगत कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला जाएगा.

ये भी पढें: जमशेदपुर में मिला H3N2 वायरस का पहला मरीज, स्वास्थ्य विभाग में खलबली

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This