मार्च में जनवरी वाला एहसास, क्यों बदल गया है मौसम ?

रांची: राजधानी समेत झारखंड के कई जिलों में पिछले 3-4 दिनों से मौसम का रुख बदल गया है, मार्च माह की शुरुआत और होली के बाद लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा था. जाड़े के गर्म कपड़े, रजाई रखे जा चुके थे. लेकिन 17 मार्च से मौसम में बदलाव आ गया, आंधी के साथ बारिश हुई, 18 मार्च को भी आसमान में बादलों का डेरा रहा बारिश हुई. राजधानी रांची की बात करें तो तापमान 4 डिग्री तक नीचे गिर गया, और लोगों को ठंड महसूस होने लगी, स्वेटर, जैकेट, कंबल, रजाई फिर से निकल गए. मौसम विभाग के मुताबिक मौसम का ये मिजाज 21 मार्च तक बना रहेगा. इस दौरान हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होगी, वज्रपात की भी संभावना है. इस दौरान हवा की गति 40-50 किमी. प्रति घंटा रहेगी. बोकारो,धनबाद, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, लातेहार, पलामू, लोहरदगा, गुमला, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम में भी मौसम का यही हाल रहेगा. शनिवार को रांची का अधिकतम तापमान 30 तो न्यूनतम 17 डिग्री दर्ज किया गया था. खासकर शाम और रात में ठंड बढ़ गई थी.

क्यों बदला है मौसम ?

मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश से लेकर दक्षिण कर्नाटक तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है, यह उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर बने साइक्लोनिक सरकुलेशन से होकर झारखंड, उड़ीसा,के ऊपर होकर गुजर रहा है. इससे यहां बादल छाए हुए हैं, और तेज हवा के साथ बारिश हो रही है.

ये भी पढ़ें: कूल-कूल आइसक्रीम की कहानी, जानिये… कहां से आया ये शानदार डेजर्ट

 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This