



भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना, कनाडा के डेनियल नेस्टर को पीछे छोड़ते हुए सबसे उम्रदाज खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने ATP मास्टर्स 1000 का खिताब हासिल किया हो. अपना 10वां एटीपी 1000 फाइनल खेल 43 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने उम्र को मात दे इतिहास रचा. उन्होंने कनाडा के डेनियल नेस्टर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2015 में सिनसिनाटी मास्टर्स का खिताब 42 साल की उम्र में जीता था. ऑस्ट्रेलियाई साथी मैट एबडेन के साथ बोपन्ना ने एटीपी इंडियन वेल्स मास्टर्स के फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त कूलहोफ और स्कूपस्की की जोड़ी को 6-3, 2-6, 10-8 से हराकर खिताब अपने नाम किया, और एटीपी मास्टर्स 1000 का खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनने का विश्व रिकॉर्ड कायम किया. बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने सेमीफाइनल में पिछली बार के चैंपियन और दो बार खिताब विजेता जॉन इस्नर और जैक सॉक की जोड़ी को हराया था. विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रोहन बोपन्ना इस जीत के साथ एटीपी युगल रैंकिंग में चार पायदन उपर चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी का साल का तीसरा फाइनल था. बोपन्ना टूर स्तर पर अबतक 24 खिताब जीत चुके हैं.
ये भी पढ़ें: मार्च में जनवरी वाला एहसास, क्यों बदल गया है मौसम ?