



विशाखापत्तम: दूसरे वनडे मुकाबले में मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट की करारी शिकस्त देकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. जीत के लिये 118 रनों के लक्ष्य को मेहमान टीम ने महज 11 ओवर्स में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया. मैच में गेंद बाकी रहते ये टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार है. कंगारु टीम 234 गेंद शेष रहते ही मैच अपने नाम कर गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श ने 36 गेंद में 6 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 66 ने तो ट्रेविस हेड ने भी 30 गेंदों में 10 चौकों के सहारे 51 रनों की नाबाद पारी खेली. इस से पहले टॉस हार पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंडिया महज 26 ओवर्स ही खेल सकी और 117 रनों पर ढेर हो गई. भारत की तरफ से विराट कोहली ने 31 और अक्षर पटेल ने नाबाद 29 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (16) और रविंद्र जडेजा (16) ही दहाई अंक का आंकड़ा पार सके. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 8 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट चटकाए, तो सीन एबोट को 3 और नॉथन एलिस को 2 विकेट मिले. आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जमीन पर टीम इंडिया का ये सबसे कम तो कुल मिलाकर चौथा सबसे कम स्कोर था, और पिछले 20 वर्षों में पहली बार भारतीय शेर कंगारुओं के सामने सवा सौ के स्कोर के अंदर ही ढेर हो गए. सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: भारत के रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, 43 साल की उमर में जीता खिताब