



टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बल्ले पर इन दिनों ग्रहण लग गया है, क्रिकेट के फटाफट फॉर्मेट में मिस्टर 360 डिग्री का नाम पा चुके सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वर्तमान वनडे सीरीज के दो मैचों की दोनों पारियों ने खाता नहीं खोल सके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी आखिरी 10 पारियों पर नजर डाले तो 14 की औसत से उन्होंने महज 154 रन बनाए हैं, जिसमें जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में खेली गई 47 रनों की पारी उनका बेस्ट स्कोर रहा. बाकी 6 वनडे, 4 टी-20 और टेस्ट की एक पारी में सूर्य का बल्ला खामोश ही रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन मैचों में सूर्य ने सिर्फ 8 रन बनाए हैं वो भी एक ही पारी में, 2 मैच में तो उनका स्कोर शून्य रहा है. एकदिवसीय मैचों की पिछली 10 पारियों के अगर देखा जाए तो वह 7 इनिंग्स में दहाई तक नहीं पहुंचे. इन पारियों में सूर्यकुमार यादव का स्कोर 9, 8, 4, 34, 6, 4, 31, 14, 0, 0 रहा है. वहीं बीते एक साल से सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट में अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. उन्होंने फरवरी 2022 में अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाई थी.
ये भी पढ़ें: विशाखापत्तम में टीम इंडिया के शेर, कंगारुओं के आगे हो गए ढेर