



रांची: सूबे में एक बार फिर कोरोना के मामलों की वापसी होती दिख रही है. कोविंड-19 के तीन नए मरीज मिले हैं. रांची में दो और देवघर जिले में एक मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. राजधानी में 24 साल के एक युवक और 51 साल की महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई है, वहीं देवघर में भी एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है. तीनों मरीजों में लक्षण मिलने के बाद रिम्स, रांची में सैंपल्स की जांच हुई थी. तीनों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इससे पहले भी 14 मार्च को रांची में दो मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. दोनों मरीज एक ही परिवार के थे. शनिवार को जमशेदपुर में संक्रमण से 86 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी, वह कई और बीमारियों से भी ग्रसित था, इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती था.
H3N2 संक्रमण को लेकर भी तैयारी
इधर झारखंड में H3N2 संक्रमण के मरीज मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है. अब रिम्स में भी इस संक्रमण के मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए जा सकेंगे. खतरे की बढ़ती आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव की ओर से सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. रांची में रिम्स में 24 और सदर अस्पताल रांची में 20 बेड सुरक्षित रखे गए हैं. सदर अस्पताल के नए भवन में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, एचएफएनसी की व्यवस्था की गई है. राज्य में H3N2 संक्रमण का पहला मरीज जमशेदपुर में मिला है.
ये भी पढ़ें: कूल-कूल आइसक्रीम की कहानी, जानिये… कहां से आया ये शानदार डेजर्ट