



रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 13वें दिन सदन में कई मुद्दों की गूंज सुनाई दी. स्वास्थ्य विभाग की बजट पर चर्चा के दौरान पक्ष- विपक्ष में जमकर नोकझोंक हुई. बीजेपी और आजसू विधायकों ने स्वास्थ्य मंत्री पर कई सवाल दागे. एक दूसरे पर जुबानी वार हुए. बीजेपी विधायक समरी लाल ने रिम्स की खामियां को लेकर कई सवाल पूछे और कहा कि सरकारी रिम्स में मेडाल, हेल्थमैप जैसी निजी संस्थाएं जांच कर रही हैं. जिसपर जवाब देते हुए विभागीय मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बिना जानकारी के आरोप लगाना आसान है. स्वास्थ्य विभाग में लगातार सुधार हो रहा है, उन्होंने इसको लेकर कुछ आंकड़े भी पेश किये.
सरयू और बन्ना के बीच नोकझोंक
साथ ही बन्ना गुप्ता ने सरयू राय को भी निशाने पर लिया, उन्होंने कहा कि सरयू राय ने प्रोत्साहन राशि के नाम पर बिना सोचे समझे आरोप लगाया. हर बात पर खुदको राजा हरीशचंद्र नहीं साबित करना गलत है. इस दौरान बन्ना और सरयू कई बार उलझे. सरयू राय ने पलटवार करते हुए कहा बन्ना गुप्ता से प्रोत्साहन राशि को लेकर मानसून सत्र के दौरान सवाल पूछा गया था, चार बार रिमाइंडर भी गया लेकिन जवाब नहीं दिया गया. जिसपर बन्ना गुप्ता ने कहा की अगर सरयू ये साबित कर देंगे की बन्ना गुप्ता ने प्रोत्साहन राशि ली है, तो वो अपना इस्तीफा दे देंगे.
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों में उबाल, राहुल गांधी के घर पुलिस पहुंचने का मामला