झारखंड विधानसभा का बजट: क्यों हुआ श्री राम और आजान का जिक्र ?

रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 14वें दिन सदन में जय श्री राम, जय सिया राम के नारे लगे. हजारीबाग में रामनवमी के दौरान लगाए गये प्रतिबंध के विरोध में विधायक मनीष जयसवाल ने अपना कुर्ता फाड़ लिया. उन्होंने अपनी बनियान में जय श्री राम लिख रहा था. विधायक ने कहा कि इस राज्य में हिंदू होना गुनाह है, क्या हम तालिबान में रह रहे है? उन्होंने पांकी की घटना का जिक्र किया और कहा कि सरकार सिर्फ हिंदुओं के त्योहारों को प्रभावित करती है. उन्होंने आरोप लगाया कि सदन में विपक्षी विधायकों को बोलने नहीं दिया जा रहा, ऐसे में सदन में रहने की क्या जरुरत. मनीष जायसवाल ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर पर सीधा निशान साधते हुए उन्हें बेईमान मंत्री कह दिया. सदन में बीजेपी विधायकों ने जमकर जय श्री राम के नारे लगाए और शोर किया.

बीजेपी से रामभक्ति सीखने की जरुरत नहीं- मंत्री

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि बीजेपी वालों से हमें रामभक्ति नहीं सीखने की जरुरत. डीजे पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है, बस न्यायालय के निर्देशानुसार साउंड और समय का ध्यान रखने को कहा गया है. बीजेपी वाले जय श्री राम कहते हैं, हम जय सिया राम कहते हैं. बीजेपी वाले झूठी रामभक्ति दिखा सिर्फ राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं. वहीं पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि दिन में पांच बार आजान होती है उसका साउंड सरकार को नहीं सुनाई देती, सरकार सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति पर जिंदा रहना चाहती है. एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिये रामनवमी को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है.