



रांची: राजधानी के निवारणपुर स्थित तपोवन मंदिर के आसपास के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. मौके पर रांची के विधायक सीपी सिंह भी मौजूद रहे. सौंदर्यीकरण का काम जुडको करेगी. इसमें करीब 7 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में 14.67 करोड़ की लागत आएगी. इसके तहत कडरू साइड वाले पुल को डबल लेन बनाया जायेगा. पुल के दोनों ओर हरमू नदी को 100-100 मीटर तक ढलाई कर ढका जाएगा और उसके उपर से एक रास्त तिवारी बेचर पेट्रोल पंप के पास निकाला जायेगा. जो मंदिर का वैकल्पिक मार्ग होगा. फिलहाल ये सड़क मंदिर के बगल और पीछे बनने वाले पार्क तक ही रहेगा. इस रोड से लोग पार्क मे आना जाना कर सकेंगे. यहां पर बेंच और पत्थर लगाए जाएंगे, जिसमें लोग बैठ सकें. तपोवन मंदिर के समाने के मैदान का भी जीर्णोद्धार किया जायेगा. मैदान की मिट्टी को नरम बनाया जायेगा, ताकि बच्चे खेल सकें और झंडाधारी श्रद्धालु सुगमता से आ जा सकें. निवारणपुर की ओर आनेवाली सड़क का भी चौड़ीकरण किया जायेगा. इस सड़क के किनारे वाली दीवारों पर स्थानीय चित्रकारी की जायेगी, जिससे आस्था और प्रगाढ हो सके. निवारणपुर, कडरू रोड और पुल के पास एक-एक तोरणद्वार बनेंगे. मंदिर परिसर और मैदान के उपर से गुजर रही तारों को अंडर ग्राउंड किया जायेगा. वहीं पूजन सामग्री, पेयजल, जूता स्टैंड और सूचना केंद्र के लिए कियोस्क भी बनाने की योजना है. सारे कामों को अगली रामनवमी तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा का बजट: क्यों हुआ श्री राम और आजान का जिक्र ?