



चेन्नई: एमए चिदंबरम स्टेडियम में 22 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है. पहले मैच में 5 विकेट की जीत के बाद टीम इंडिया को विशाखापत्नम में खेले गए दूसरे वनडे में महत 66 गेंदों के अंदर 10 विकेट की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. जिसके बाद टीम में कई बदलाव देखे जा सकते हैं. पहले दोनों मुकाबलों में मेहमान गेंदबाज मिचेल स्टार्क के सामने भारतीय शीर्ष क्रम जिस तर तहस नहस हो गया, वो मेन इन ब्लू के लिये काफी टेंशन की बात है. खासकर मिस्टर 360 डिग्री, यानि सूर्य कुमार यादव का फॉर्म मुश्किलों में इजाफा कर रहा है. सूर्य को ड्रॉप करने पर टीम के पास बल्लेबाजी विकल्प नहीं है, ऐसी स्थिति में किसी गेंदबाज को ही शामिल किया जा सकता है, क्योंकि टीम में चुने गए सभी बल्लेबाज पहले से ही प्लेइंग एलेवन में हैं. बेंच पर वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज ही बैठें हैं. ऐसे में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जगह उमरान मलिक या सिराज को खेलना का मौका मिल सकता है. कुलदीप यादव की जगह गेंद के साथ बल्लेबाजी क्षमता भी रखने वाले वॉशिंगटन सुंदर प्लेइंग एलेवेन में नजर आ सकते हैं.
नंबर वन ODI रैंकिंग पर खतरा
टीम इंडिया अगर चेन्नई का मुकाबला हार जाती है को फिर वनडे में नंबर वन का ताज भी छिन जाएगा. ICC वनडे रैंकिंग में अभी भारत नंबर वन पर है, लकिन एक हार से दोनों टीमों के अंक 113 हो जाएंगे और कंगारु पहली पायदान में पहुंच जाएंगे. भारत जीता तो 115 अंकों के साथ नंबर वन की पोजिशन और मजबूत हो जाएगी.
रिकॉर्ड्स में कंगारु ही भारी
दोनों टीमों के ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक 145 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से 81 मैच ऑस्ट्रेलिया और 54 भारत ने जीते हैं. 10 मैच बेनतीजा रहे हैं. भारतीय सरजमीन पर भी भारत के 30 के मुकाबले 39 मैच जीतकर मेहमान ही भारी हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार बोर्ट इंटर का रिजल्ट जारी, एक बार फिर लड़कियां पड़ी लड़कों पर भारी