Search
Close this search box.

रामनवमी को लेकर झारखंड पुलिस की खास तैयारी, इन जिलों पर विशेष नजर

रांची: रामनवमी और रमजान को लेकर झारखंड पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है. राजधानी समेत सभी 24 जिलों में 6790 अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी. जिसमें सशस्त्र बल और लाठी बल के फोर्स भी शामिल हैं, इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया है. 27 मार्च तक सुरक्षा बलों को प्रतिनियुक्त कर दिया जायेगा. पुलिस बल के पास हथियार, गोली, लाठी, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर और लाइट किट दिया जायेगा. साथ ही कई और उपकरण के साथ जवानों की तैनाती होगी. ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी.

कहां कितने जवान संभालेंगे सुरक्षा ?

अतिरिक्त तैनाती में जैप की 10 कंपनियों, आईआरबी की 3 कंपनी, 16 ईको, रैप की 6 कंपनियां शामिल हैं. हर साल रामनवमी के मौके पर राज्य के जिलो में शोभायात्रा और जुलूस के मद्देनजर सुरक्षा बल की तैनाती होती है. सांप्रदायिक तनाव और इस तरह की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. सुरक्षा बल इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि किसी इलाके में तनाव या हिंसा की स्थिति ना हो. राजधानी रांची में BDDS की एक टीम तैनात रहेगी, सबसे ज्यादा हजारीबाग में 1660 जवान, रांची में 1155 जवान और गिरीडीह में 500 जवानों की तैनाती की गई है. ये वो इलाके हैं जिन्हें ज्यादा संवेदनशील में गिना जाता है. पलामू में भी इस बार रामनवमी के मद्देनजर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पांकी बाजार में महा शिवरात्रि पर तोरण द्वार लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद बढ़ गया था. तनाव को देखते हुए रांची से 200 से अधिक RAF के जवानों को पलामू भेजा गया था. ऐसे में रामनवमी में इन इलाकों में पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की जा रही है.

7 जिलों पर विशेष नजर

राजधानी रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, कोडरमा और चतरा में रैपिड एक्शन फोर्स की भी तैनाती की जानी है.  रांची, जमशेदपुर, पलामू और दुमका में विशेष तौर पर फोकस किया जा रहा है, इन जगहों पर विशेष सुरक्षा बल की तैनाती की जानी है.

ये भी पढ़ें: रांची को सीएम हेमंत का रामनवमी गिफ्ट, तपोवन मंदिर के आसपास सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास