Search
Close this search box.

सदन में बीजेपी से सीएम हेमंत ने क्यों पूछा…आप 60-40 या 1932 के समर्थक ?

रांची: विधानसभा के बजट सत्र के 15वें दिन सदन में विपक्ष ने सीएम हेमंत सोरेन से नियोजन नीति पर बात रखने की मांग की, सदन में शोर मचा तो मुख्यमंत्री ने बीजेपी वालों से पूछा कि पहले आप ये साफ कीजिये कि आप 60-40 के समर्थक हैं, या 1932 के ? जिसपर बीजेपी विधायकों ने 1932 का समर्थन किया, तो सीएम ने पूछा फिर आप कोर्ट-कचहरी क्यों जाते हैं ? रमेश हांसदा कौन है, समय आने पर सरकार हर सवाल का जवाब देगी, सरकार इस विषय पर निर्णय भी लेगी.

कुर्ताफाड़ मामले में हो कार्रवाई

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा की जिस संसद को लोगों की समस्याओं के निवारण के लिये बनाया गया वो आज ठप पड़ा है, और शायद इतिहास में पहला मामला है जब सत्तापक्ष वाले सदन नहीं चलने दे रहे हैं, क्योंकि इनके पास जनमुद्दों का सामना करने कि हिम्मत नहीं. झारखंड में भी बजट सत्र अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है, लेकिन विपक्ष ने जनमुद्दों के विषय की जगह दूसरे मुद्दों को चुना और बार-बार सदन बाधित करने की कोशिश कि. सीएम ने कहा कि कल सदन में जो कुर्ताफाड़ हुआ उसपर कार्रवाई होनी चाहिये. रामभक्तों को कुर्ता फाड़ कर रामभक्ति का सबूत पेश करना पड़ रहा है, और हमारी सरकार ने कल रांची के तपोवन मंदिर परिसर में शिलान्यास किया, कोई शोर शराबा नहीं हुआ. ये अपनी सरकार में ये काम कर सकते थे. लेकिन किया नहीं, क्योंकि इनकी रामभक्ति सबको पता है. आज बीजेपी वालों को लगता है कि देश की सत्ता में काबिज हैं तो पूरी दुनिया पर राज कर रहे हैं. सरकार समयनुसार काम करेगी और जवाब देगी, विपक्ष की करतूत पूरा राज देख रहा है.