IPL-23 से पहले केकेआर को लगा झटका, कप्तान ही टीम से बाहर

चोट की वजह से टीम इंडिया के बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर के फैंस के लिये एक और बुरी खबर है. बल्लेबाज अय्यर 31 मार्च से शुरु हो रहे IPL से बाहर हो गए हैं. आईपीएल में केकेआर के कप्तानी करते हैं. बैक इंजरी के चलते अय्यर को सर्जरी करवानी पड़ सकती है, जिस वजह से वो करीब 5 महीनों तक क्रिकेट से दूर हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान अय्यर ने बैक पेन की शिकायत की थी. श्रेयस अय्यर 7 जून से लंदन के ओवल में खेले जाने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी दूर रह सकते हैं.

लंदन में सर्जरी कराना चाहते हैं अय्यर

खबर है कि अय्यर लंदन में सर्जरी कराना चाहते हैं लेकिन ऑपरेशन के लिए परामर्श अभी भी चल रहा है क्योंकि बीसीसीआई ने अभी तक ऑपरेशन के स्थान को अंतिम रूप नहीं दिया है. ऐसी संभावना है कि सर्जरी भारत में ही हो सकती है.

केकेआर को बदलना होगा कप्तान

श्रेयस अय्यर आईपीएल 2022 में कोलाकाता नाइट राइडर्स की कप्तान कर रहे थे. ऐसे में केकेआर के लिये भी टेंशन बढ़ गयी है, उनकी जगह आईपीएल के 16वें सीजन में केकेआर की कमान कौन संभालेगा, ये देखने वाली बात होगी. पिछले सीज़न में अय्यर की कप्तानी में कोलकाता ने 14 में से 6 मैच जीते थे और 8 में हार का सामना करना पड़ा था. टीम अंक तालिका में 12 अंक के साथ सातवें नंबर पर रही थी. अय्यर ने अपने IPL करियर में 101 मैचों की 101 पारियों में  31.55 की औसत से 2776 रन बनाए हैं, जिसमें 96 रन उनका बेस्ट स्कोर है, IPL में अय्यर के नाम 19 अर्धशतक हैं.

ये भी पढ़ें: गुड़ की मिठास में छिपी है ‘कड़वाहट’, ऐसे होता है नफा और नुकसान…

You May Like This