पलामू में होटल, ढाबा, ईट भट्ठे, मोटर गैराजों में छापेमारी, एक बाल मजदूर कराया गया मुक्त

पलामू: उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने जिले में बाल श्रम की कुप्रथा से मुक्त कराने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है. टास्क फोर्स के सदस्यों को जिला अंतर्गत होटलों, ढाबों, ईट भट्ठे, मोटर गैराजों जैसे जगहों में छापामारी करने और वहां काम कर रहे बाल श्रमिकों को मुक्त कराने का निर्देश दिया है. उसी आधार पर गुरुवार को श्रम अधीक्षक एतवारी महतो के नेतृत्व में धावा दाल ने शहर के विभिन्न होटलों, ढाबों, ईट भट्ठे, मोटर गैराजों में बाल श्रमिक मुक्त अभियान के तहत छापामारी की. एक मोटर गैराज में छापेमारी कर एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया साथ ही मोटर गैराज के मालिक के विरुद्ध बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम (प्रतिषेध एवं विनियमन) 1986 के तहत आगे कि कार्रवाई की जाएगी. डीसी ने टास्क फोर्स सदस्यों को सभी संभावित स्थानों पर लगातार छापामारी करने का भी निर्देश दिया है. जहां बाल श्रमिकों से काम कराने की संभावना है, ऐसे सभी स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां औचक छापामारी कर बाल श्रमिकों को मुक्त कराना है. छापामारी दल में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार, चाइल्डलाइन की सदस्य विनीता कुमारी सहित सभी श्रम अधीक्षक के कर्मचारी शामिल थे.

ये भी पढ़ें: फिर लटका मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट, सदन ने संशोधन के लिये प्रवर समिति के पास भेजा

You May Like This