लोहरदगा में सड़क हादसा, कार सवार युवक की मौत, 3 लोग गंभीर

लोहरदगा: पावरगंज चौक में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक कुडू आटोमोबाइल पेट्रोल पम्प के मैनेजर रांची जिले के मांडर थाना क्षेत्र के ठाकुर गांव निवासी अरुण सोनी हैं. वहीं, घायलों में कुडू ब्लॉक मोड़ निवासी संजय आर्या, टाटी गांव निवासी दीपक पासवान और कुडू आटोमोबाइल पेट्रोल पंप के संचालक सुधा भगत का पुत्र शिवम भगत शामिल है. बताया जा रहा है कि कार सवार युवक लोहरदगा में कहीं पार्टी कर कुडू की तरफ जा रहे थे. सभी शराब के नशे में थे, तभी दे रात पावरगंज के पास रांची की ओर जा रहे एक ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी. मौके पर ही अरुण सोनी की मौत हो गई, बाकी तीन लोगों को कार का शीशा तोड़ बाहर निकाला गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.