सदन में विपक्ष पर सीएम हेमंत हमलावर, बोले हर हाल में आएगी 1932 स्थानीय नीति

रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 16वें और अंतिम दिन सदन में सीएम ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. विपक्षी विधायकों के शोर पर हेमंत सोरेन ने कहा कि जो लोक सत्ता में होते हुए संसद नहीं चलने दे रहे हैं, वो यहां विपक्ष में हैं तो ऐसा करना लाजमी है. उन्होंने कहा की बीजेपी वालों के आचरण को पूरा देश देख रहा है. दूसरों पर आरोप लगाने के पहसे अपने गिरेबां में झांकने की जरुरत है. बीजेपी वाले झारखंड में ज्याद विपक्ष में नहीं रहे हैं ऐसे में इन्हें विपक्ष में रहना नहीं पच रहा है. 1932 खतियान पर सीएम हेमंत सोरेन ने एक पोस्टर दिखाकर कहा कि इसमें दिखने वाला शख्स ही स्थानीयता के खिलाफ कोर्ट गया था, ये बीजेपी का कार्यकर्ता है. बीजेपी वाले 1932 के पक्ष में हैं या विरोध में, साफ नहीं कर रहे. सीएम ने कहा की आजादी के बाद पहली बार बीजेपी वालों ने देश में ऐसे हालत पैदा कर दिये हैं. सदन ने बीजेपी के विधायकों ने वॉकआउट किया.

हर हाल में आएगी 1932 नीति

1932 खतियान पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि हमने तो स्थानीयता तय कर दिया लेकिन ये कोर्ट चले गए. उन्होंने कहा कि 1932 था और रहेगा, समय पर नियोजन नीति आएगी, हमने हालात से समझौता किया है लेकिन हार नहीं मानी है. सीएम ने कहा कि हम शेर की तरह शिकार के लिये दो कदम पीछे हटे हैं, भागे नहीं 1932 खतियान हर हाल में आएगा.

इनकी भक्ति नकली- सीएम

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा इनकी भक्ति नकली है, ये डीजे बजाने के लिये कुर्ता फाड़ते हैं. सीएम ने कहा कि इनके कई साथी देश का पैसा लेकर विदेशों में ऐश कर रहे हैं ये लोग इनका बाल भी बांका नहीं कर सकते, हां किसान हजार रुपये का लो नहीं चुकाता तो उसे परेशान किया जाता है.

रघुवर कार्यकाल पर वार

सीएम ने पूर्व की रघुवर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पारा शिक्षकों पर लाठी किसने चलाई, टॉफी- टीशर्ट घोटाला किसने किया, हाथी किसने उड़ाया, 11 लाख लोगों का राशन कार्ड काट दिया गया. इन लोगों ने हरमू नदी के विकास के नाम पर उसे नाले में बदल दिया

हवाई जहाज का सपना दिखाकर जहाज ही बेच दिया

सीएम ने कहा कि ये लोग भारत को विश्व गुरु बनाने की बात करते हैं और हो क्या रहा है सब देख रहे हैं. जब हम केंद्र से हक मांगते या थर्ड-फोर्थ ग्रेड में स्थानीयों को नियुक्ति देना चाहते हैं तो ये उसका विरोध करते हैं. इनको चित भी अपना और पट भी अपना चाहिये. सदन को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को भीख मांगने वाला बना दिया है, महंगाई चरम पर है. ईधन की कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम हुए लेकिन फिर भी ये पेट्रोल, डीजल के जरिये जनता को लूट रहे हैं. हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज में चढ़ाने का सपना दिखाने वालों ने आज हवाई जहाज और एयरपोर्ट भी बेच डाले.

आजसू पर हेमंत का हमला

आजसू पर निशाना साधते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि ये लोग 1932 की नीति की बात करते हैं लेकिन विरोध में कोर्ट जाने वालों के साथ भी जा लगते हैं. सुविधा की राजनीति नहीं होनी चाहिये, हेमंत सोरेन ने कहा कि कुछ लोग गाड़ी, सिक्यूरिटी और बंगला के लिये कभी इधर कभी उधर होते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: विधानसभा घेरने पहुंचे छात्रों पर पुलिस की लाठी, हिरासत में लिये गए जयराम महतो

You May Like This