



रांची: शहीद ए आजम भगत सिंह के 92वें शहादत दिवस पर रांची के अलबर्ट एक्का चौक पर ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आईसा), लहू बोलेगा संस्था की तरफ से रक्तदान शिविर लगाया गया. वातानुकूलित वॉल्वो बस में लगे इस शिविर का उद्घाटन भाकपा माले के विधायक कॉमरेड विनोद सिंह ने रक्तदान कर किया. उन्होंने नौजवानों से बढ़चढ़कर रक्तदान करने की अपील की और कहा कि ये सबसे बड़ा दान है जो लोगों की जिंदगी बचा सकता है. साथ ही उन्होंने सरकार से रक्तदान को बढ़ावा देने के लिये कदम उठाने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने की भी मांग की. मौके पर लहू बोलेगा संस्था के संयोजक नदीम खान समेत संस्था से जुड़े लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: रांची और जमशेदपुर से झारखंड को नितिन गडकरी की सौगात, बिछेगा सड़कों का जाल