राहुल गांधी को सजा और कांग्रेसियों में गुस्सा

रांची: राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से सजा के बाद देश भर में कांग्रेसियों में गुस्सा है. वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे,लाल किशोर नाथ शाहदेव और डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि 23 तारीख का दिन भारत के इतिहास में एक बार फिर साहस, संघर्ष और हिम्मत के लिए याद किया जाएगा, झारखण्ड के कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं.
आलोक कुमार दूबे ने कहा कि डरी,सहमी और घबराई केंद्र सरकार सत्ता की पूरी मशीनरी साम-दाम-दंड-भेद लगाकर एक व्यक्ति के पीछे हाथ धोकर पड़ी हुई है, लेकिन सत्य की राह पर चलने वाला देश का यह सपूत राहुल गांधी सच बोलने से कभी पीछे नहीं हटेगा, सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार और आशीर्वाद राहुल गांधी के साथ है.
कांग्रेस नेता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा पूरी सरकार के सारे संसाधन, सारी एजेंसियां एक व्यक्ति को चुप कराने की कोशिश में लगी हुई है, इसलिए कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री जी और सरकार का पूरा मुखड़ा बेनकाब कर दिया है,अडानी के ऊपर बेनामी संपत्ति लाने का आरोप लगाया है, 609 पायदान से दूसरे नंबर तक ले जाने में भूमिका पर सवाल उठाया है और इसलिए तानाशाह अपने सारे हथकंडे का इस्तेमाल कर रहे हैं.
डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा देश देख रहा है कि तानाशाह किस कदर डरा हुआ है. न्यायिक व्यवस्था पर पूरे सम्मान के साथ कांग्रेस ऊपरी अदालत में जाएगी लेकिन आज राहुल गांधी की सजा से पूरा देश हैरान और परेशान है, इसके बावजूद सत्य की लड़ाई पूरे जोरदार तरीके से राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

You May Like This