



रांची: प्रकृति पर्व सरहुल की शोभायात्रा आज निकाली जाएगी जिसकों लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने तगड़े इंतजाम किये हैं. जिलेभर में 2 हजार अतिरिक्त फोर्स की तैनाती रहेगी. 60 मजिस्ट्रेट और 300 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है, सभी थाना क्षेत्रों में 10 गश्ती दलों को तैनात किया गया है. शोभा यात्रा के दौरान ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जाएगा, सीसीटीवी भी हर गतिविधि को रिकॉर्ड करेगा.
मेन रोड में आज नो इंट्री
शोभायात्रा के दौरान रांची के मेन रोड में वाहनों के परिचालन पर रोक होगी. शहर के कई मार्गों पर ड्रॉप गेट लगाए गए हैं. कचहरी चौक से शहीद चौक जाने वाले रास्ते में कमिश्नर चौक, नगर निगम जाने वाली सड़क पर, शहीद चौक से अपर बाजार जाने वाली सड़क अलबर्ट एक्का चौक से चडरी तालाब जाने वाले रास्ते, सरज्ना चौक से पुरुलिया रोड, विष्णु सिनेमा के पास, टैक्सी स्टैंड, चर्चा रोड पर काली मंदिर वाले रास्ते, वूल हाउस, और सुजाता चौक पर पीपी कंपाउंड रोड पर ये व्यवस्था रहेगी. आज दोपहर एक बजे से जुलूस की समाप्ति तक मेन रोड में नो इंट्री रहेगी. यातायात के लिये हरमू रोड और रिंग रोड को वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है.
इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद
सरहुल शोभायात्रा के मद्देनजर राज्य के कई हिस्सों में बिजली बाधित रहेगी. रांची में 2 बजे से जुलूस की वापसी तक कई क्षेत्रों में बिजली कटेगी, सरहुल में लंबे – लंबे झंडे होते हैं ऐसे में कोई हादसा ना हो इसको ध्यान में रखते हुए बिजली बंद कर दी जाती है. मेन रोड, लालपुर, हरमू, बरियातू, रातू रोड, अरगोड़ा, सिरम टोली, बहुबाजार, अपर बाजार, कोकर, मोरहाबादी इलाके में जुलूस के दौरान बिजली बाधित रहेगी.