



गुमला: रायडीह के सिकोई में नाबालिग लड़की के अपहरण और हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. प्रेमी ने ही नई प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी पुरानी प्रेमिका की हत्या की थी. पत्थर से कूचकर और चाकू से गला रेतकर मौत के घाट उतारा गया था. घटना रायडीह थाना क्षेत्र के सिकोई पंचायत अन्तर्गत चापाटोली गांव की है. मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग के पिता सहलू गोप ने अपनी 15 वर्षीय पुत्री बरखा कुमारी की लापता होने की सूचना रायडीह थाना में दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने उसके पूर्व प्रेमी ब्रजेश गोप को हिरासत में लेकर पूछताछ कि. पुलिस की दबिश के आगे उसने सच उगल दिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चेठली टोंगरी पहाड़ से नाबालिग का शव बरमाद किया. हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने साथ ही आरोपी की नई प्रेमिका को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ब्रजेश गोप का प्रेम प्रसंग पूर्व मे बरखा कुमारी के साथ था. फिर दोनों की बीच दूरियां बढ़ती गई इस बीच ब्रजेश प्रसंग करंज थाना क्षेत्र के कोंजारा गांव की एक युवती से हो गया. वहीं बरखा भी कुड़ो छतरपुर गांव के एक लड़के के साथ प्रेम में आ गई. पूर्व के प्रेम प्रसंग को लेकर ब्रजेश गोप और उसकी नयी प्रेमिका के बीच नोकझोक होने लगी. फिर दोनों ने मिलकर बरखा कुमारी की हत्या की साजिश रची और 19 मार्च को ब्रजेश गोप ने फोन कर बरखा को चेठली टोंगरी पहाड़ पर बुलाया और अपनी नई प्रेमिका के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: World TB Day: कोरोना के बाद फिर खतरनाक हो गई टीबी, जानिये क्या है बीमारी और बचाव