राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म, देश भर में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, विपक्षी नेताओं ने बीजेपी पर बोला हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता को रद्द कर दी गई. इस फैसले से पहले कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों ने पहले संसद और फिर दिल्ली की सड़क पर प्रोटेस्ट किया. विपक्षी दलों ने विजय चौक तक मार्च निकाला. जो पोस्टर विपक्षी सांसदों ने लिए थे, उन पर लिखा था- लोकतंत्र खतरे में है. सदस्यता रद्द करने के फैसले के बाद देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गुस्सा है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक प्रदर्शन का दौर शुरु हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र की हिफाजत के लिए हमें जेल भी जाना पड़ा तो जाएंगे. दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर पर भी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. उनकी पुलिस से झड़प भी हुई, कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. कर्नाटक में भी कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार को हिरासत में लिया गया है.

रांची में सड़क पर उतरे कांग्रेसी

रांची में कांग्रेसी सड़क पर उतरे पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा की हम ना हारने वाले हैं ना ही पीछे हटने वाले, हम लड़कर जीतेंगे और तानाशाह को मुंह की खानी पड़ेगी. झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा की राहुल गांधी ने जिस तरह पीएम के दोस्त के काले कारनामों को संसद में सबूत के साथ पेश किया था ऐसे में बीजेपी के पास बदला लेने का यह रास्ता था. आज देश में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. उन्होंने कहा की कांग्रेस देश के लिये कुर्बानी देने वाले परिवार से निकली है, हम संघ और बीजेपी के गठजोड़ देश में हो रही इस तरह की कार्रवाई से नहीं डरने वाले, सड़क से सदन तक संघर्ष होगा.

यही है मोदी का न्यू इंडिया- ममता

राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने पर टीएमसी मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि यही है मोदी का न्यू इंडिया, जहां विपक्षी नेताओं को बोलने पर सजा मिलती है, और बड़े बड़े अपराधी कैबिनेट में रखे जाते हैं. हम लोकतंत्र और संविधान के पतन को देख रहे हैं.

सोशल मीडिया पर ‘डरो मत’ कैंपेन

इधर, राहुल गांधी के समर्थन में पार्टी ने सोशल मीडिया पर ‘डरो मत’ कैंपेन शुरू कर दिया है. पार्टी के ट्विटर हैंडल पर भी इसे लगाया गया है. पार्टी के कार्यकर्ता इसे शेयर कर रहे हैं, इसके अलावा पार्टी के प्रदर्शनों में भी इस नारे को तख्तियों और बैनर-पोस्टर पर प्रमुखता से उपयोग किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: BREAKING NEWS: सांसद से पूर्व सांसद हो गए राहुल गांधी, सदस्यता समाप्त

You May Like This