झारखंड में इसबार होगी अच्छी बारिश, पाहन ने की भविष्यवाणी

रांची: राज्य में इस बार सामान्य बारिश होगी. आदिवासी धर्मगुरु जगलाल पाहन ने शुक्रवार को परंपरा के अनुसार सुबह में पूजा-अर्चना कर भविष्वाणी की. पाहन ने पहले मिटटी के घड़े में रखे पानी का मुआयना किया जिसके बाद उन्होंने इस वर्ष मानसून में सामान्य बारिश की भविष्यवाणी की. सरहुल पर्व में तीन दिन का आयोजन होता है जिसके पहले दिन सरना जनजातीय समाज के लोग उपवास रखते हैं. इसके बाद सुबह जलाशयों में जाकर केकड़ा और मछली पकड़ते जाते हैं. जिसके बाद पूजा करने के बाद इसे रसोई में रख दिया जाता है. जनजातियों में यह मान्यता है कि फसल बोने के समय केकड़ा को गोबर पानी से धोया जाता है और इसके बाद उसी गोबर पानी से फसलों के बीज को भीगा कर खेतों में डाला जाता है. केकड़ा पकड़ने के संबंध में यह मान्यता है कि केकड़ा के 8-10 पैरों की तरह फसल में भी ढेर सारी जड़े निकलेंगी और अच्छी फसल होगी. पाहन ने बताया की हमारे पूर्वजो के अनुसार पहले धरती पर पानी ही पानी था केकड़े ने मिट्टी बनाई और धरती वर्तमान स्वरूप में आया है. चाहे कितना भी अकाल पड़ जाएं, मगर जहां केकड़ा होगा वहां पानी होगा.

ये भी पढ़े: क्यों मनाया जाता है सरहुल, क्या है शोभायात्रा का इतिहास ?

You May Like This