राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म, विपक्ष के किस नेता ने क्या बोला ?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने के साथ देशभर में जहां कांग्रेसी गुस्से में हैं, वहीं बाकी विपक्षी दलों को भी इस बहाने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया.

बीजेपी के लिये अमृतकाल, विपक्ष के लिये आपातकाल- हेमंत

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अब राजनीतिक मतभेद अब सत्तारूढ़ केंद्र सरकार के लिए बदले की लड़ाई है, आज के अमृत काल में बीजेपी सत्ता के हर हथकंडों का इस्तेमाल कर विपक्ष के नेताओं को एकतरफा निशाने बना रही है. यह स्पष्ट है कि न्यू इंडिया में अमृत काल सिर्फ बीजेपी के नेताओं और सदस्यों पर लागू होता है, जबकि इस देश के पूरे विपक्ष और नागरिकों के लिए यह आपत काल है.

चोर को चोर कहना गुनाह हो गया- उद्धव

शिवसेना उद्धव गुट भी राहुल गांधी के साथ है, पार्टी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज देश में चोर को चोर कहना गुनाह हो गया है, लोकतंत्र की खुलेआम हत्या कि जा रही है. सारी संवैधानिक संस्थाएं दवाब में हैं, ये तानाशाही के खात्मे की शुरुआत है.

हमारी आवाज और बुंलद होगी- डीएमके

डीएमके नेता कनिमोझी ने भी इसे एक प्रतिशोधपूर्ण कार्रवाई बताया है, और कहा है ये विपक्ष को चुप करने की साजिश है, आने वाले समय में हमारी आवाजें और बुलंद होंगी, और लोकतंत्र के सिद्धांतों का अनादर करने वाली ताकतों के खिलाफ हमारा बंधन मजबूत ही होगा, हम राहुल गांधी के साथ खड़े हैं.

यही है मोदी का न्यू इंडिया- ममता

राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने पर टीएमसी मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि यही है मोदी का न्यू इंडिया, जहां विपक्षी नेताओं को बोलने पर सजा मिलती है, और बड़े बड़े अपराधी कैबिनेट में रखे जाते हैं. हम लोकतंत्र और संविधान के पतन को देख रहे हैं.

लोकतंत्र के इतिहास में काला धब्बा- आरजेडी

आरजेडी सांसद मनोज झा ने राहुल गांधी की सदस्या समाप्त करने वाले फैसले को खतरनाक बताया है और कहा कि ये लोकतंत्र के इतिहास में ये काला धब्बा है, अब विपक्षी नेताओं को सोचना होगा कि लड़ाई का तरीका क्या होना चाहिये, विपक्ष को नागरिक के साथ मिलकर इस तानाशाही को रोकना होगा, नहीं तो देश में कुछ नहीं बचेगा.

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने भी राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने वाले फैसले के दुर्भायपूर्ण बताया है.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म, देश भर में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, विपक्षी नेताओं ने बीजेपी पर बोला हमला


You May Like This