रांचीवासियों के लिए काम की खबर, वाहन निकालने से पहले रुट जान लें!


*मेन रोड स्थित ओवरब्रिज राजेन्द्र चौक से रेडिसन चौक तक 33 घंटे रहेगा रोड ब्लॉकेज
*शनिवार रात 9ः00 बजे से सोमवार सुबह 06ः00 बजे तक रोड ब्लॉकेज
*वैकल्पिक मार्ग से हो सकेगा आवागमन

रांची: मेकॉन से सिरोमटोली फ्लाईओवर निर्माण कार्य के दौरान मेन रोड ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में कार्यरत कंपनी द्वारा लोड टेस्ट किया जाना है. इसे लेकर ओवर ब्रिज पर आवागमन नहीं हो सकेगा. शहर वासियों को आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना होगा.

जानिए! कब से कब तक रहेगा रोड ब्लॉकेज

राजेन्द्र चौक से ओवर ब्रिज के पास रेडिसन चौक तक 33 घंटे का रोड ब्लॉकेज रहेगा. शनिवार दिनांक 25 मार्च 2023 की रात 09ः00 बजे से सोमवार दिनांक 27 मार्च 2023 की सुबह 06ः00 तक आवागमन बंद रहेगा.

ये हो सकते हैं वैकल्पिक रास्ते

में रोड सुजाता चौक से राजेंद्र चौक जाने वाले वाहन होटल रेडिसन ब्लू के रास्ते कडरू ओवर ब्रिज के उपर से होते हुए मांझी चौक, राजेन्द्र चौक होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे

सुजाता चौक से मेन रोड ओवरब्रिज के नीचे जाने वाले वाहन ओवर ब्रिज के नीचे जा सकते हैं.

राजेन्द्र चौक की तरफ से सुजाता चौक मेन रोड जाने वाले वाहन मेकॉन चौक, देवेन्द्र मांझी चौक, कडरू ओवरब्रिज के ऊपर के रास्ते रेडिसन ब्लू होकर अपने गंतव्य तक जा सकते हैं.

 

You May Like This