



रांची: एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है, कल यानि रविवार से इसका असर देखने को मिलेगा जो 30 मार्च तक रहेगा. इस दौरान हल्की गर्जन के साथ मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के दक्षिणी, पश्चिमी और निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं-कहीं गर्जन और ओलावृष्टि हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस दौरान 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बारिश भी होगी. ऐसे में रोजेदारों और चैती छठ व्रतियों को तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: रमजान में हजार गुणा बढ़ जाती है मिस्वाक की बिक्री, जानें क्या हैं फायदे ?