मोदी-अडानी पर राहुल का निशाना, पूछा- बताएं 20 हजार करोड़ किसके हैं ? हमें मिल गया बड़ा हथियार

दिल्ली: कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित किया. पूर्व सांसद राहुल गांधी ने फिर कहा कि देश में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है, अडानी की शेल कंपनी है जिसमें 20 हजार करोड़ का निवेश हुआ मैने सवाल पूछा ये बीस हजार करोड़ किसके हैं, मैने रिपोर्ट्स निकाली, अडानी-मोदी के रिश्ते के बारे डिटेल के साथ बोला, दोनों का रिश्ता पुराना है जब मोदी गुजरात के सीएम बने थे, मैनें दोनों की हवाई जहाज वाले फोटो दिखाए, मैनें कहा की एयरपोर्ट नियम बदलकर अडानी को दिया गया है, मैने चिठ्ठी लिखी, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. और मुझे ही अयोग्य कर दिया गया, लेकिन मैं डरने वाला नहीं सवाल पूछता रहुंगा. मैं भारत की लोगों के मुद्दे उठाते रहुंगा, इनकी ऐसी करतूतों से डरने वाला नहीं, इनका यही हथकंडा है विपक्षियों को परेशान करने का.

मैं सवाल पूछता रहुंगा- राहुल 

जब सवाल पूछा गया की आपकी दादी के साथ जो हुआ था वैसा ही कुछ आपके साथ हुआ, वो तब जनता के बीच गई थीं. तो राहुल गांधी ने कहा की वो ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के जरिये जनता के बीच हैं, और अब समय है सारे विपक्षी दल जनता के बीच पहुंचे. राहुल गांधी ने कहा कि वो हमेशा सच के साथ हैं, ये उनके खून में है, चाहे, अयोग्य घोषित किया जाए जेल या मारपीट वो पीछे हटने वाले नहीं. राहुल ने ये भी कहा अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड के लोगों के साथ पारिवारिक रिश्ता है, मैं चिठ्ठी लिखकर उनहें समझाने की कोशिश करुंगा.

न्याय व्यवस्था पर टिप्पणी नहीं

जब सूरत कोर्ट के फैसले को बीजेपी की साजिश से जोड़कर सवाल पूछा गया तो राहुल गांधी ने अपनी पीसी में कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाने से इनकार किया और कहा की उन्हें देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.

विपक्षी दलों को राहुल का धन्यवाद

राहुल गांधी ने समर्थन को लेकर सभी विपक्षी दलों को धन्यवाद दिया और कहा कि अब साथ मिलकर इन ताकतों से लड़ेंगे. उनहोंने कहा की उनकी संसद सदस्यता मिले या नहीं, हमेशा के लिये बैन लगा दिया जाए. तो भी वो जनता के लिये खड़े रहेंगे उन्हें जनता की आवाज उठाने के लिये सिर्फ संसद का सहारा नहीं चाहिये.

बीजेपी ने विपक्ष को बड़ा हथियार दे दिया

राहुल ने कहा की मोदी सरकार ने ये जो त्वरित फैसला लिया है, इससे फायदा विपक्ष को होगा, विपक्ष को मोदी सरकार ने बड़ा हथियार दे दिया है. जनता जानती है की अडानी एक भ्रष्ट व्यक्ति है और पीएम मोदी उसे बचाने के लिये कुछ भी कर सकते हैं, बीजेपी के लिये देश अडानी और अडानी देश हैं.

सावरकर नहीं जो माफी मांगू

बीजेपी का माफी मांगने वाले बयान पर राहुल ने कहा की उनका सरनेम गांधी है सावरकर नहीं जो माफी मांग लेंगे.

देश में लोकतंत्र खत्म हो चुका है

देश में लोकतंत्र खत्म हो चुका है, लोग अपनी बात बोल नहीं सकते हैं, संविधानिक संस्थाओं पर आक्रमण हो रहा है. बीजेपी को बताया चाहिये कि वो मोदी को बचाने की जगह अडानी को बचाने में क्यों लगी है, क्योंकि अडानी ही बीजेपी है.

 

You May Like This