8 महीने से दाहू यादव है फरार, ईडी ने पिता को किया गिरफ्तार

रांची: ईडी ने पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव के पिता पशुपति यादव को गिरफ्तार कर लिया है. प्रवर्तन निदेशालय साहिबगंज में एक हजार करोड़ रुपये अधिक की माइनिंग और मनी लांउड्रिंग से जुड़े मामले की जांच कर रही है. दाहू यादव ईडी के शिकंजे में चल रहे पंकज मिश्रा का काफी करीबी माना जाता है.

8 महीने से फरार है दाहू

मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी ने पहले पंकज मिश्रा से पूछताछ की. इसके बाद उसके करीबी दाहू यादव को पूछताछ को बुलाया था. दाहू यादव आखिरी बार 18 जुलाई को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिरी हुआ था. इसके बाद से वह फरार है, करीब आठ महीने से दाहू ईडी की गिरफ्त से बाहर है.

परिवार के सदस्यों को बनाया है आरोपी

ईडी के नोटिस के बाद भी जब दाहू यादव नहीं पहुंचा, तब ईडी ने उसके परिवार के सदस्यों को आरोपी बनाया है. इससे पहले ईडी की ओर से साहेबगंज स्थित दाहू यादव और उसके भाई के घर पर नोटिस चिपकाया गया था. ईडी ने कार्रवाई करते हुए दाहू यादव के पिता पशुपति यादव और बेटे राहुल यादव को आरोपी बनाया है. वहीं दाहू यादव और उसके भाई सुनील यादव के खिलाफ भी वारंट लिया था.

ये भी पढ़ें: पूजा सिंघल की डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित