पलामू से TSPC के पांच उग्रवादी गिरफ्तार, ईंट भट्टे पर बोला था धावा

पलामू: पुलिस ने टीएसपीसी संगठन के 5 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है, ये कार्रवाई ईंट भट्टा में ट्रैक्टर को आग के हवाले करने के मामले को लेकर हुई है. गिरफ्तार उग्रवादियों के नाम बसंत भुइंया, रंजय, बीरेंद्र, छोटू दास और सुधीर हैं. इनके पास से नक्सली पर्चा, मोबाइल और बाइक बरामद हुई है. एएसपी ऋषभ गर्ग, SDPO सुरजीत कुमार के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई है.

5 ट्रैक्टरों में लगाई थी आग

21 मार्च की रात हथियारबंद उग्रवादी सत्यानंद मेहता के ईंट भट्ठे में लेवी की मांग को लेकर पहुंचे थे. उग्रवादियों ने सबसे पहले मुंशी और ईंट भट्ठे में कार्यरत मजदूरों को बंधक बनाया था. फिर वहां खड़े 5 ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया था. जिसमें तीन ट्रैक्टर पूरी तरह जल गये. आग लगाने के बाद नक्सलियों ने मुंशी से कहा था कि मालिक को भेंट करने के लिए कह देना, हमलोग फिर आयेंगे.

पुलिसिया दबाव से बौखलाए उग्रवादी

बता दें कि पलामू में लंबे समय तक ईंट-भट्ठा संचालकों से नक्सलियों लेवी वसूलते आए हैं. लेकिन वर्षों से पुलिसिया दबाव के कारण नक्सली अपने मंसूबे पर कामयाब नहीं हो पा रहे थे. इसे से बौखलाकर ये इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रांची के मेन रोड ओवरब्रिज पर आज से मेगा ब्लॉक, इन रास्तों का करें इस्तेमाल