



रांची: झारखंड के 10 वीं और 12 वीं के टापर्स को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सम्मानित किया. वर्ष 2022 में जैक बोर्ड, सीआईएससीई बोर्ड के साथ ही सीबीएसई बोर्ड के मेधावी विद्यार्थी जिन्होंने राज्य स्तर पर पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है, उन्हें शामिल किया गया है. रांची के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में ये सम्मान समारोह आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन्हें नगद राशि के साथ 60 हजार रुपए का लैपटॉप और 20 हजार रुपए का स्मार्ट फोन दिया. स्टेट टॉपर को 3 लाख रुपये, सेकेंड टॉपर को 2 लाख रुपए और थर्ड टॉपर को एक लाख रुपए मिले. जैक के 25, सीबीएसई के 20 और आईसीएसई के 23 छात्र-छात्रों को सम्मानित किया गया. 67 छात्रों के बीच एक करोड़ 32 लाख का रुपए का पुरस्कार वितरित किया गया. यहां पर कुल 130 बच्चों को सम्मानित किया गया.
बच्चों का उत्साह बढ़ाती रहेगी सरकार- सीएम
सम्मान समारोह के मुख्यतिथि सीएम हेमंत सोरेन ने कहा की राज्य की शिक्षा व्यवस्था को कैसे उच्च स्तर ले जाया जाए सरकार इस दिशा में लगातार प्रयासरत हैं, उन्होंने कहा अभी यहां पर 130 बच्चे पहुंचे हैं आने वाले वर्ष में 260 होंगे, उन्होंने कहा कि यूपी, बिहार कही का भी बच्चा हो अगर वो झारखंड के स्कूलों से टॉप करते हैं तो उन्हें सम्मानित किया जाएगा. आज सरकार बच्चों को पढ़ने के लिये विदेश भी भेज रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की हमेशा कोशिश है कि जो बच्चे गंभीर होकर शिक्षा प्राप्त करते हैं सरकार उनके उत्साह को और मजबूत कर रही है. सीएम ने कहा की सरकार आज के दौर में छात्रों की तकनीकि जरुरतों को ध्यान में रख कर लैपटॉप और मोबाइल फोन दे रही है, जिससे किसी भी कीमत पर उनकी पढ़ाई का सिलसिला ना रुके.
ये भी पढ़ें: हेमंत कैबिनेट की बैठक आज, नियुक्ति नियमावलियों में होगा संशोधन