



जमशेदपुर: सोमवार की दोपहर जमशेदपुर कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना के एक घंटे बाद ही अपराधियों ने गोलमुरी में भी फायरिंग कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. अपराधियों ने गोलमुरी टिनप्लेट गोलचक्कर के पास दिनदहाड़े हवाई फायरिंग की और चलते बने. पांच की संख्या में आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. गोलमुरी थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि पांच की संख्या में आए अपराधियों ने हवाई फायरिंग की है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी ओल्ड केबुल बस्ती की ओर फरार हो गए. फिलहाल अपराधियों की पहचान की जा रही है.
कोर्ट परिसर में नवीन सिंह थे निशाने पर
कोर्ट परिसर के बाहर अपराधियों ने नवीन सिंह को निशाना बनाते फायरिंग कर की. हालांकि, समय रहते नवीन भागते हुए कोर्ट परिसर के अंदर चला गया जिससे उसकी जान बच गई. इधर अपराधी भी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. सूचना पाते ही सीतारामडेरा थाना प्रभारी अखिलेश मंडल मौके पर पहुंचे और नवीन से पूछताछ की. नवीन ने बताया कि एक मामले में कोर्ट में उसकी तारीख थी. कोर्ट में प्रस्तुत होकर वह बाइक से अपने घर जा रहा था. तभी गेट नंबर तीन के बाहर एक व्यक्ति जिसने अपना मुंह बांधा हुआ था अचानक फायरिंग कर दी. हालांकि भागने के क्रम में नवीन जमीन पर गिर पड़ा. फायरिंग में एक सुरक्षाकर्मी भी बाल-बाल बच गया.
सिदगोड़ा में मनप्रीत हत्याकांड का आरोपी है नवीन
नवीन सिंह सिदगोड़ा में हुए मनप्रीत सिंह हत्याकांड का आरोपी रहा है. 8 जून को सिदगोड़ा के एग्रिको में मनप्रीत सिंह के घर के अंदर घुसकर अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद नवीन ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: कोविड के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई सरकार की चिंता, लिये जा सकते हैं बड़े निर्णय !