Search
Close this search box.

रांची के नामकुम में पेड़े से झूलती मिली युवक की लाश, आत्महत्या या हत्या ?

रांची: नामकुम ओवरब्रिज के पास (ईएसआई अस्पताल के पीछे) पेड़ पर फंदे में लटका एक युवक का शव मिला है. सूचना पर पहुंची नामकुम थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के रिम्स भेज दिया है. मृतक की पहचान आनंद मिंज, भुईयां टोली सामलोंग के रूप में हुई है. ये आत्महत्या है या हत्या पुलिस छानबीन में जुटी है.