Search
Close this search box.

रामनवमी को लेकर लातेहार में जवानों का फ्लैग मार्च, निर्धारित रूट से ही झांकी निकालने की अपील

लातेहार: जिला उपायुक्त भोर सिंह यादव के निर्देशानुसार एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में रामनवमी पूजा आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने को लेकर जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च चटनाही से शुरु होकर चरमुहान थाना चौक मुख्य मार्ग होते हुए समाहरणालय परिसर तक पहुंचा. फ्लैग मार्च के दौरान एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो जिसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

निर्धारित रूट से निकालें झांकी

जिला पुलिस त्योहार के दौरान सभी चौक चौराहों पर सक्रिय रहेगी, सभी जवान एंटी राइट गियर के साथ सुसज्जित है. जवानों ने हेलमेट, शिल्ड, वाटर कैनन ,फायर ब्रिगेड के साथ फ्लैग मार्च किया. वही एसपीडीओ संतोष मिश्रा ने अपील की है कि निर्धारित रूट से ही विभिन्न अखाड़ा के समितियों को झांकी और शोभा यात्रा निकालें. उन्होंने कहा कि अशांति और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी. फ्लैग मार्च में डीसी भोर सिंह यादव, एसपी अंजनी अंजन, प्रभारी डीडीसी आलोक शिकारी कश्चप, एसडीओ शेखर कुमार, एसडीपीओ संतोष मिश्रा, बीडीओ मेघनाथ उरॉव , सीओ रूद्र प्रताप, थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

ये भी पढ़ें: रामनवमी को लेकर रांची जिला प्रशासन तैयार, जवानों ने किया फ्लैग मार्च, डीसी-एसएसपी की ये अपील…