पटना हाई कोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, न्यायमूर्ति विनोद चंद्रन को राज्यपाल ने दिलाई शपथ

पटना: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बिहार के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस के. विनोद चंद्रन को शपथ दिलाई. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे. इस से पहले वो केरल हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश थे. जस्टिस विनोद ने पटना हाई कोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश चक्रधारी चरण सिंह की जगह ली. विनोद चंद्रन 24 अप्रैल 2025 को रिटायर होने वाले हैं. पटना हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में प्रमोट किये जाने के बाद से पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का पद खाली था. पटना हाइकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह को पटना हाइकोर्ट का कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इससे पहले न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन को गुवाहाटी हाई कोर्ट का मुख्य न्यायधीश बनाने की सिफारिश की थी.