पीएम मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा हमला ‘वो भ्रष्टाचारियों के साथ मिले हैं’

दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) आज सुबह 11:30 बजे कर्नाटक विधानसभा के आम चुनाव की घोषणा करेगा. इस से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में 40% की सरकार है. वहां एक-एक MLA के पास 8-10 करोड़ हैं लेकिन उनपर कोई एक्शन नहीं होता है.  विपक्ष के नेता जिनके पास कुछ नहीं मिलता उनके पीछे ED, CBI को लगाया जाता है. कांट्रेक्टर खुद प्रधानमंत्री को खत लिखते हैं लेकिन कुछ नहीं होता. खड़गे ने कहा कि भ्रष्टाचारी तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन लोगों ने देश को लूटा उन लोगों को ये कुछ नहीं बोल रहे, उनके खिलाफ कोई जांच नहीं हो रही, JPC करने को तैयार नहीं, तो वो भ्रष्टाचारियों के साथ मिले हैं या हम? साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री की बात में सत्यता होनी चाहिए लेकिन उनका धर्म तो सिर्फ दूसरों का अपमान करना है.

ये भी पढ़ें: पटना हाई कोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, न्यायमूर्ति विनोद चंद्रन को राज्यपाल ने दिलाई शपथ

You May Like This