Search
Close this search box.

कर्नाटक में 10 मई को वोटिंग, 13 को आएंगे रिजल्ट, राजनीतिक दलों ने कसी कमर

दिल्ली: चुनाव आयोग ने कर्नाटक चुनाव का ऐलान कर दिया है. राज्य की 224 विधानसभा सीटों पर 10 मई को वोटिंग होगी, जबकि 13 मई को चुनाव परिणाम आएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में कुल 5,21,73,579 वोटर हैं. कर्नाटक में 9.17 लाख नए वोटर जुड़े हैं. 100 से ज्यादा उम्र के 16 हजार से ज्यादा मतदाता हैं. 80 साल से ज्यादा उम्र के वोटर घर से वोट कर सकेंगे. 1 अप्रैल को जिनकी उम्र 18 साल हो रही है, वो भी वोट कर सकेंगे. 224 ऐसे बूथ बनाए गए हैं, जिनमें यूथ कर्मचारी तैनात रहेंगे.100 बूथों पर दिव्यांग कर्मचारी तैनात रहेंगे. करीब 1,320 मतदान केंद्रों पर केवल महिला कर्मचारी मौजूद रहेंगी. राज्य में करीब 17 हजार वोटर्स ऐसे हैं जिनकी उम्र 100 साल के पार जा चुकी है. कर्नाटक में 58,282 मतदान केंद्र हैं जिसमें से 20,866 शहरी केंद्र हैं। इनमें से 50% मतदान केंद्र यानी 29,140 पर वेबकास्टिंग की जाएगी.

छुट्टी नहीं मिलेगी तो लोग वोट करेंगे !

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा हमने कर्नाटक विधानसभा के मतदान का दिन बुधवार रखा है, इससे हो सकता है कि लोग बाहर तो नहीं जा सकेंगे क्योंकि दो दिन की छुट्टी मिलने में थोड़ी मुश्किल होगी. लोग मतदान करने आ जाएंगे.

14 महीने में गिर गई थी गठबंधन सरकार

साल 2018 में कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई और एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बने थे. करीब 14 महीने बाद ही कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार गिर गई. बीएस येदियुरप्पा ने कांग्रेस के बागी विधायकों की मदद से BJP की सरकार बनाई. हालांकि, 2 वर्ष बाद येदियुरप्पा को भी मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा. BJP के केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य में सीएम बदलने का फैसला किया और बसवराज बोम्मई, बीएस येदियुरप्पा की जगह सत्ता पर काबिज हुए. 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में 119 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. कांग्रेस 75 और जेडीएस के पास 28 विधायक हैं, 2 सीटें खाली हैं. बता दें की कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के लिये 124 उम्मीदवारों की सूची पहली जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा हमला ‘वो भ्रष्टाचारियों के साथ मिले हैं’