बरहरवा: गर्मी में पेयजल संकट से निपटने की तैयारी, खराब चापानलों की मरम्मती

साहेबगंज: बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के श्रीकांतपाड़ा और हरिहरा गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता उमेश मंडल ने मिस्त्री भेजकर खराब चापाकलों की मरम्मती करवाई. सोमवार को आजसू बरहरवा के युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष फारोग अहसान ने कनीय अभियंता को ज्ञापन सौंपकर हरिहरा पंचायत में खराब चापाकलों की मरम्मती की मांग की थी. जिसपर संज्ञान लेते हुए कनीय अभियंता ने खराब चापाकलों को दुरुस्त करवाया. वहीं आजसू युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष फारोग अहसान ने बताया कि ज्ञापन में कुल 5 चापाकलो की मरम्मती की मांग की थी. मिस्त्री की जांच के बाद में से 2 चपाकलों की त्वरित मरम्मती हो गई. बाकी 3 चापाकाल भू-जल स्तर ज्यादा नीचे चले जाने के कारण मरम्मती मुमकिन नहीं. ऐसे में उन चपाकलों को एसआर में चढ़ाकर नयी बोरिंग कर पेयजल आपूर्ति की समस्या को दूर किया जाएगा.

You May Like This