चोर की जांच नहीं चौकीदारी कर रही मोदी सरकार, केंद्र पर कांग्रेस नेताओं का वार

रांची: राहुल गांधी को सजा और सदस्यता समाप्त होने के बाद देशभर में कांग्रेस अलग-अलग तरीके से चरणबध विरोध-प्रदर्शन कर रही है. रांची स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने एक प्रेसवार्ता कर मोदी सरकार पर जमकर वार किये. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है, जब से ये सरकार सत्ता में आई है किसी ना किसी तरह से लोकतंत्र के मूल्यों से खिलवाड़ किया जा रहा उन्हें नुकसान पहुंचाया जा रहा है. लोकतंत्र में विपक्ष और सवाल जरुरी है. लेकिन वर्तमान की सरकार इन दोनों से डरती है. सवाल करने वालों को ये लोग देशद्रोही बताते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संसद के भीतर और संसद के बाहर सरकारी डॉक्यूमेंट के साथ आवाज उठायी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने और इसमें शामिल हो रहे लोगों को संरक्षण देने के लिए नियमों को बदला जा रहा है, तो देश को लूट रहे लोगों को संरक्षण देने वाली सरकार ने राहुल गांधी की को संसद से ही बाहर करवा दिया. सरकार चोर की जांच कराने की बजाय उसकी चौकीदारी कर रही है. आज मोदी जी का एक दोस्त देश के संविधान से बड़ा हो गया है.

राहुल गांधी देश की उम्मीद

कांग्रेस नेता ने का कि सदन में आप आवाज रोक सकते हैं, लेकिन सड़क पर उतरने और आवाज बनने से नहीं रोक सकते. राहुल गांधी इस देश की 140 करोड़ लोगों की आवाज और उम्मीद हैं. वो जिस बात को उठा रहे हैं, वो इस देश के लिए उठा रहे हैं. जनता की संपत्ति जो इस देश में है, उसे बेचा जा रहा है. खरीदार के लिए सरकार नियम बदल दे रही है. लेकिन कितना भी दबाया जाए ये आवाज नहीं दबने वाली. हम कांग्रेस से हैं, जिसने ईस्ट इंडिया को बर्किंगघम की चौखट पर पहुंचा दिया. अब दिल्ली में बैठी ईस्ट इंडिया कंपनी पार्ट टू को अडाणी की चौखट तक पहुंचाएंगे. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, राकेश सिन्हा, अमूल्यो नीरज खलको, राजीव रंजन प्रसाद, डा. एम तौसिफ और पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी गजेन्द्र सिंह मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: कर्नाटक में 10 मई को वोटिंग, 13 को आएंगे रिजल्ट, राजनीतिक दलों ने कसी कमर

You May Like This