महावीरी पताकों से पटी राजधानी, फिजा में गूंज रहे रामनवमी के गीत

रांची: रामनवमी को लेकर पूरी राजधानी भगवा रंग में रंगी नजर आ रही है, हर चौक-चौराहों और सड़कों पर महावीरी पटाके लहरा रहे हैं. खासकर अपर बाजार से लेकर अलबर्ट एक्का चौक और सर्जना चौक तक पूरा माहौल भक्तिमय नजर आ रहा है. लाउस्पीकर्स पर रामनवमी से जुड़े संगीत गूंज रहे हैं. शोभायात्रा में आने वाले लोगों के स्वागत के लिये जगह-जगह पर स्वागत मंच बनाये गए हैं. कई सामाजिक संस्थाएं भी जुलूस के स्वागत के लिये तैयारियां कर रही हैं. सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी वॉच टावर बनाये हैं. संवेदनशील जगहों पर रात के लिये अतिरिक्त लाईट की व्यवस्था की गई है.

कई सड़कों पर परिचालन रहेगा बंद

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल सुरक्षा को लेकर लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं. शहर में कई रुटों में ट्रैफिक में बदलाव किये गए हैं, कुछ रुट पर तो वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा. शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी. सुरक्षा की मॉनिटरिंग की जा रही है. खास तौर पर त्योहार में होने वाले शोभा यात्रा को लेकर तीसरी आंख की भी मदद ली जा रही है. शहर से लेकर गांव तक में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. त्योहार पर सामजिक सौहार्द न बिगड़े, इसके लिए शहर में फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं. धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर भी फोकस किया जा रहा है.

अफवाहों पर ध्यान नहीं दें- प्रशासन

रांची जिला प्रशासन ने शहरवासियों से शांतिपूर्ण वातावरण में अपने-अपने त्योहार मनाने की अपील की है. और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने, खासकर सोशल मीडिया पर मैसेज को बिना परखे फॉर्वड नहीं करने को कहा गया है. रामनवमी की शोभा यात्रा में भड़काऊ संगीत बजाने से बचने, एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखने की अपील भी की गई है. डीसी और एसएसपी ने कहा है कि रांची की इतिहास रहा है लोगों से आपसी सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारों को मनाया है, और इस बार भी यही देखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन, दुर्गा अष्टमी पर मां महागौरी की आराधना, कन्या पूजा की भी है परंपरा

You May Like This