



साहिबगंज: राजमहल लोकसभा से भाजपा के टिकट पर दो बार लोकसभा चुनाव लड़ने वाले वरीय नेता हेमलाल मुर्मू 11 अप्रैल को जेएमएम में शामिल हो जाएंगे,जिसको लेकर सीएम हेमंत सोरेन के होम टाउन बरहेट के धनजोड़ी गांव में भव्य कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद मौजूद रहेंगे,सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि पार्टी लाइन पर आवश्यक औपचारिकता पूरी कर लेने के बाद जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने हेमलाल मुर्मू की घर वापसी को हरी झंडी दे दी है.
JMM से विधायक सांसद बने थे
आपको बता दें कि बरहेट सीट से 1990,1995,2000 और 2009 में जेएमएम के टिकट पर विधायक रहे चुके है, और 2004 में जेएमएम के टिकट पर कोंग्रेस से दोस्ताना संघर्स में वो राजमहल सीट से सांसद भी बने थे. लेकिन 2014 में हुए लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हेमलाल मुर्मू बीजेपी में शामिल हो गए थे.
बीजेपी से चार चुनाव हारे
बीजेपी की टिकट पर उन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में लड़ा और हरे, इसके अलावा बीजेपी से लिट्टीपाड़ा उपचुनाव और बरहेट से विधानसभा चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा. पिछले कुछ समय से मुर्मू ने बीजेपी की गतिविधियों से खुद को अलग कर लिया है. वहीं इसकी बारे जानकारी लेने पर हेमलाल मुर्मू ने सिर्फ इतना ही कहा कि अब जेएमएम ही उनका अपना परिवार है. वैसे कुछ दिन पहले उनका एक बयान आया था की वो राजनीति छोड़ देंगे लेकिन JMM में वापसी नहीं करेंगे.