



रांची: रामनवमी के मौके पर हर साल शोभा यात्रा को लेकर रांची के बड़े इलाके में बिजली बंद रहती है. इस बार भी वैसा ही रहेगा, लेकिन इस बार बिजली विभाग इस कटौती का फायदा उठाने जा रहा है. झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड दोपहर एक बजे से रात 10 बजे तक 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन हटिया-वन में हाई लेबल का आइसुलेटर संख्या तीन और चार को बदलने बदलने का काम करेगा. इस वजह से हटिया ग्रिड से रांची और आसपास के इलाकों में 9 घंटे बिजली नहीं रहेगी. इसके अलावा बाकी विद्युत उपकरणों की मरम्मती और मेनटेनेंस का भी काम होगा. जिसके कारण हटिया ग्रिड सब स्टेशन वन से निकलने वाली सभी 33 केवी फीडर पूरी तरह प्रभावित रहेंगे.
इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली
हटिया ग्रिड में मरम्मत का काम चलने के कारण तीन लाख से ज्यादा की बड़ी आबादी पूरी तरह प्रभावित रहेगी. इसमें राजभवन, हरमू, आरएंडडी सेल, अरगोड़ा फीडर, पुंदाग, डिबडीह, एचईसी, जगन्नाथपुर, हटिया, तुपुदाना, रातू रोड, पिस्का मोड़, बिरसा चौक, सिंह मोड़, हिनू का कुछ भाग, शुक्ला कॉलोनी, अशोक विहार, पहाड़ी टोला, कुम्हार टोली, शिवशक्ति नगर, अयोध्यापुरी, शिवपुरी, बैंक कॉलोनी, कटहल मोड़, इटकी बस स्टैंड, रातू चट्टी, रातू, ब्रांबे, टाटीसिलवे, विधानसभा, धुर्वा, बेड़ो, इटकी, कांके, सीआइपी कॉलोनी समेत दर्जनों मोहल्लो में 9 घंटों तक बिजली बंद रहेगी.
ज्यादतर इलाके रहेंगे प्रभावित
हटिया ग्रिड के अलावा नामकुम ग्रिड से बिजली पाने वाले इलाकों में भी आज लंब समय तक बिजली बंद रहेगी. रामनवमी के जुलूस को देखते हुए सुरक्षात्मक कारणों से बिजली बंद रखी जाएगी. जिला प्रशासन से तालमेल कर अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग समय पर बिजली बंद और चालू की जाएगी.