Search
Close this search box.

जमशेदपुर में रामनवमी अखाड़ा जुलूस को लेकर प्रशासन से तनातनी, शहर बंद करने की चेतावनी

जमशेदपुर: रामनवमी की शोभ यात्रा को लेकर जारी गाइडलाइन के बावजूद बाल मंदिर अखाड़ा साकची, डीजे और ट्रेलर के साथ जुलूस की तैयारी में था, लेकिन तभी मौके पर पहुंच जिला प्रशासन ने पहुंचकर ट्रेलर को जब्त कर लिया. जिसके बाद शहर में देर रात तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. देर रात तक मान मनौव्वल का दौर चलता रहा. जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो समेत तमाम अखाड़ा समिति के लोगों के साथ बीजेपी के लोगों ने प्रशासन से बातचीत की. प्रशासन ट्रेलर के बदले बंद ट्रक देने को राजी था. देर रात तक कोई फैसला नही हो सका. इधर इसको लेकर बीजेपी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है, बीजेपी नेता अभय सिंह ने ट्रेलर नहीं छोड़ने पर रामनवमी जुलूस को रोकने के साथ जमशेदपुर बंद की भी चेतावनी दी है.