Search
Close this search box.

आज भी बारिश, आंधी और वज्रपात, इन इलाकों के लिये अलर्ट जारी

रांची: राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं, रुकरुक कर बारिश हो रही है. मार्च के महीने के अंतिम दिन भी लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. कल देर शाम से रात कर कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई. तेज हवाएं भी चली, कई पेड़ गिर गए, वज्रपात भी हुआ..

कल तक मौसम का यही हाल

मौसम विज्ञान केंद्र रांची के मुताबिक अगले दो दिनों तक मौसम का रुख ऐसा ही रहेगा. रांची समेत मध्य भाग बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ के अलावा राज्य के दक्षिणी भाग पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसांवा के लिए भी अलर्ट जारी किया है. इन जगहों पर बारिश के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि की भी चेतावनी है. इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी कर रखा है, लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: रांची के इटकी में कल दोपहर एक बजे से बिजली गुल, फोन बंद कर बैठे हैं अधिकारी