Search
Close this search box.

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी, शेखपुरा के रुमान अशरफ ने किया टॉप

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है.  बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने परीक्षा का परिणाम जारी किया. 81.04 प्रतिशत बच्चे सफल घोषित किये गए हैं, शेखपुर के रहने वाले रुमान अशरफ टॉपर बने हैं. उन्हें 489 अंक मिले हैं. वहीं दूसरे स्थान पर दो छात्राएं नम्रता कुमारी और ज्ञानी अनुपमा ने 486 अंक हासिल किए हैं. जबकि तीसरे स्थान पर भी 484 अंक हासिल करने वाले तीन छात्र-छात्राएं  संजू कुमारी, भावना कुमारी और जयनंदन कुमार पंडित हैं.

यहां चेक करें रिजल्ट

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. इस बार मैट्रिक परीक्षा में कुल 1637414 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.