Search
Close this search box.

कैसे बढ़ेगा रक्तदान ? रांची रेड क्रॉस सोसाइटी का खस्ताहाल, 5 माह से खड़ी है करोड़ की बस

रांची: रक्तदान महादान, खून देकर बचाएं जिंदगी ना जाने कितने स्लोगन हैं, जिसके जरिये लोगों को ब्लड डोनेशन के प्रति जागरुक करने की कोशिश की जाती है. लेकिन झारखंड का स्वास्थ्य विभाग रक्तदान को लेकर कितना गंभीर है, रांची के मोरहाबादी स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी में खड़ी एक बस बयान कर रही है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वातानुकूलित बस जिसकी कीमत 90 लाख से एक करोड़ के आसपास है, वो बस करीब 5 महीनों से यहां पर खड़ी है. सरकारी बाबुओं की लापरवाही से मामूली कागजों की वजह से बस धूल फांक रही है.

रेड क्रॉस सोसाइटी का खस्ताहाल

रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष खुद उपायुक्त होते हैं और संरक्षक राजपाल. ये भारत के सबसे पुराने, प्रतिष्ठित और चर्चित संस्थाओं में से एक है. लगभग सभी शहरों में इसकी शाखाएं हैं. रांची में भी इसका बड़ा सा दफ्तर है, लेकिन ये सिर्फ बड़ा है. यहां पर रक्तदान शिविर बेहद कम लगाए जाते हैं, ऐसे में ब्लड स्टॉक की कमी रहती है. ऊपर से लोग अपनी रजामंदी से रक्तदान करते हैं, लेकिन फिर अगर उन्हें की कभी रक्त की जरुरत पड़ जाए फिर प्रोसेसिंग चार्ज के तौर पर 1200 रुपये देने पड़ते हैं.

         

स्टाफ, उपकरणों की कमी

रांची के रेड क्रॉस सोसाइटी में एक ही ब्लड कंपोनेंट (हॉल ब्लड) मिलेगा, बाकि कोई भी ब्लड कंपोनेंट सालों से नहीं है. वहीं मात्र एक डॉक्टर, एक टेक्निकल स्टाफ और 9 नॉन टेक्निकल स्टाफ के भरोसे ये चल रहा है. यहां दो पीस चेयर के सहारे रक्तदान होता है. रक्तदान से संबंधित एक भी प्रचार-प्रसार की सामग्री नही हैं. ना की ब्लड डोनर को प्रोत्साहन के रुप में कोई तोहफा जैसे टी-शर्ट, कैप, की-रिंग दी जाती है.

छोड़कर चले जाते हैं चुने हुए सदस्य

अगर बात रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों की करें तो इसके ज्यादातर सदस्य वैसे हैं जो ना रेग्यूलर ब्लड डोनर होते हैं, ना ही किसी रक्तदान संगठन से जुड़े लोग. शायद ही एकाध वैसे लोग मिल जाएंगे. 10 सदस्यीय टीम जीतकर आती है, ज्यादातर सदस्य वक्त से पहले छोड़ कर चले जाते हैं. कुछ व्यवस्था से तंग आकर अलविदा कह देते हैं. फिलहाल कार्यकारी अध्यक् और सचिव के जो खुद यहां के स्टाफ हैं के भरोसे रांची रेड क्रॉस सोसाइटी चल रही है.

ये भी पढ़ें: आज भी बारिश, आंधी और वज्रपात, इन इलाकों के लिये अलर्ट जारी