



रांची: दुनिया के सबसे बड़े फ्रेंचाइजी क्रिकेट इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-16 की शुरुआत हो चुकी है. ओपनिंग मुकाबले में अपने हो ग्राउंड पर खेलते हुए हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा कर विजयी शुरुआत की. वहीं आज IPL-16 का पहले डबल हेडर डे है, यानि आज दो मैच खेले जाएंगे, दोपहर 3:30 बजे शिखर धवन की पंजाब किंग्स और पहली बार कप्तानी संभाल रहे नीतीश राणा की कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पहला मुकाबला होगा, ये मैच पंजाब के मोहाली में खेला जाएगा.
पहली बार नीतीश राणा करेंगे कप्तानी
केकेआर ने अबतक दो बार आईपीएल का खिताब जीता है, पिछले सीजन में टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा था टीम ने 14 में से 6 ही मैच जीता था और प्लेऑफ से भी बाहर रही थी. इस बार केकेआर के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर भी चोट की वजह से टीम से बाहर हैं, ऐसे में पहली बार नीतीश राणा को कप्तानी का मौका मिल रहा है. केकेआर की टीम भी पहले की मुकाबले कागज पर कमजोर नजर आ रही है. टीम में नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी हैं. आईपीएल के 15 सीजन में कोलकाता की टीम 2 बार चैंपियन, एक बार उप विजेता और चार बार प्लेऑफ में खेल चुकी है.
एक बार भी नहीं जीती है पंजाब
बात पंजाब की करें तो शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स टीम टूर्नामेंट में एक भी खिताब नहीं जीत सकी है. 15 में से 2 सीजन में टीम प्लेऑफ में पहुंची और एक ही बार फाइनल खेला. 2014 के फाइनल में टीम को इसी KKR ने ही हराया था. पिछले सीजन टीम 14 में से टीम 7 मैच जीतकर छठे नंबर पर रही थी. टीम में शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रजा/मैथ्यू शॉर्ट, शाहरुख खान, सैम करन, ऋषि धवन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस जैसे खिलाड़ी हैं.
किंग्स पर भारी रहे हैं राइडर्स
दोनों टीमों की आपसी रिकॉर्ड पर नजर डालें तो केकेआर हमेशा से पंजाब पर भारी रहा है. अब तक इन दोनों टीमों के बीच 30 मुकाबले खेले गए हैं. जिनमें से 20 बार नाइट राइडर्स तो 10 बार किंग्स को जीत मिली है.
दूसरा मुकाबला दिल्ली और लखनऊ में
बात आईपीएल के तीसरे और आज के दूसरे मुकाबले कि, शाम 7.30 बजे लखनऊ में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स और डेविड वॉर्नर की दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत होगी. डेविड वॉर्नर पहली बार दिल्ली की कप्तानी करेंगे. इससे पहले वो 2016 में अपनी कप्तानी से हैदराबाद को चैंपियन बना चुके हैं. दिल्ली की टीम एक भी बार IPL खिताब नहीं जीत सकी है, 15 सीजन में से 6 बार टीम प्लेऑफ में पहुंची और एक बार फाइनल भी खेला. पिछले सीजन के 14 में से 7 मैच हारने के बाद 5वें नंबर पर रहकर टीम को टूर्नामेंट खत्म करना पड़ा था. टीम में डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, फिल सॉल्ट, राइली रुसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमन पावेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन साकरिया, मुस्ताफिजुर रहमान और कमलेश नागरकोटी जैसे सितारे हैं.
पहले ही सीजन में टॉप-4 थी लखनऊ
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स का ये दूसरा ही सीजन है. टीम अपने डेब्यू सीजन में ही प्लेऑफ में पहुंची, उन्होंने 14 में से 9 मैच जीतकर टॉप-4 में जगह बनाई थी. टीम में केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान और जयदेव उनादकट जैस खिलाड़ी हैं.
लखनऊ 2-0 से आगे
दोनों टीमों के बीच अबतक आईपीएल के दो मुकाबले खेले गए हैं, और दोनों में दोनों ही बार लखनऊ ने बाजी मारी थी.