नियोजन नीति को लेकर छात्रों का संथाल बंद, 60-40 नाय चलतो का नारे

दुमका: झारखंड की नई नियोजन नीति को लेकर छात्रों का गुस्सा थमता नहीं दिख रहा है. आज छात्र समन्वय सिमित ने संथाल बंद बुलाया है. जिसके असर भी दिख रहा है. छात्रों को कई संगठनों का समर्थन भी मिला है. इनकी मांग है की 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति ही लागू की जाए. और 60-40 वाले नीति को तुरंत रद्द किया जाए. छात्र 60-40 नाय चलतो के स्लोगन लिखे बैनर और ढोल नगाड़े लेकर सड़कों पर उतरे हैं.

बंद को लेकर प्रशासन अलर्ट

इधर बंद को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है, भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है. अलग अलग जगहों पर दंडाधिकारी तैनात हैं. दुमका-पाकुड़, दुमका-भागलपुर, दुमका-गोड्डा रोड भी बंद से प्रभावित हैं.