Search
Close this search box.

अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द, बीजेपी ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, नीतीश बोले नहीं आने की कोई और वजह

सासाराम: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सासाराम दौरा वह के बिगड़े मोहोल के बाद स्तगित कर दिया गया है. बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की गृह मंत्री का कार्यक्रम पहले से तय था पर रामनवमी की शोभायात्रा के बाद हुए हिंसक घटनाओं के बाद उनके दौरे को रद्द कर दिया गया है.

धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद

फिलहाल स्थिति को काबू में करने के लिए सासाराम में धारा-144 लगा दिया गया है. पुलिस प्रशासन बिगड़े हालत को सामान्य करने की कोशिश में जुटी हुई है. बता दें की 2 अप्रैल को सम्राट अशोक की जयंती पर अमित शाह का एक बड़ा जनसभा आयोजित होना था जिसे सुरक्षा कारणों से स्तगित कर दिया गया है. हालांकि गृह मंत्री अमित शाह का नवादा का कार्यक्रम तय समय पर ही होगा. इसमें कोई बदलाव नहीं किये गए हैं.

रामनवमी के शोभायात्रा के बाद बिगड़ा माहौल

रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान रोहतास जिले के सासाराम में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी थी, जिसके बाद शहर का माहौल बिगड़ गया था. आगजनी कर उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव भी किया था. जिसके बाद शहर में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था. फिलहाल प्रशासन हालात को नियंत्रण में करने में जुटी हैं. भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती भी की गयी है.

बीजेपी का वार, नीतीश का पलटवार

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लॉ एंड आर्डर का मामला उठाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. इसपर मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा की बिहार आने वाले हर नेता और मंत्री को पूरी जिम्मेदारी के साथ सुरक्षा दी जाती है. अमित शाह की रैली किसी और कारण से रद्द हुई है. हमलोग हर बात का ध्यान रखते हैं. वो अब नहीं आ रहे तो और कोई बात होगी. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी. यह जानबूझकर किसी ने किया है , हमने कहा है इसके बारे में पता लगाया जाये.

ये भी पढ़ें: नियोजन नीति पर गुस्सा, साहिबगंज में भी सड़कों पर उतरे छात्र