



रांची: भारत में कोरोना एक बार फिर पांव पसार रहा है. बीते 24 घंटे में 1146 नये मरीज मिले हैं. जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 16354 हो गयी है. वहीं संक्रमण से 7 लोगों की मौत भी हुई है. झारखंड में भी बीते 24 घंटे में 2 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हो गयी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है.
तैयारियों को परखा गया
केंद्र सरकार ने 10 और 11 अप्रैल को देशभर के अस्पतालों में एक साथ तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. इस से पहले आज झारखंड में अभ्यास किया गया. राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, झारखंड के निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह ने पहले ही इसे लेकर आवश्यक निर्देश सभी उपायुक्तों और सिविल सर्जनों को दे दिए थे. झारखंड के विभिन्न अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, आईसीयू बेड, मैन पावर समेत जरूरी दवाओं के स्टॉक का जायजा लिया गया.
ये भी पढ़ें: बड़ी राहत, बकाया बिजली बिल एकमुश्त जमा करने पर आज से नहीं लगेगा डीपीएस